रांची. राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बुरा हाल है. योजनाओं के क्रियान्वयन में विभाग पिछड़ रहा है. पिछले आठ वर्षों में सबसे कम काम वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुआ है. साल पूरा होने को है, अब तक सिर्फ 603 किमी ही सड़कें बन सकी हैं. हर साल इससे अधिक सड़कें बनायी गयी हैं. पिछले साल 1430 किमी सड़क बनायी गयी थी. वहीं, वर्ष 2020-21 में 2008 किमी व 2021-22 में 995 किमी सड़कों का निर्माण हुआ था. कोविड के समय काम कराना मुश्किल हो रहा था, तब भी ज्यादा सड़कें बनीं. नौ वर्षों के दौरान सबसे अधिक सड़क का काम 2018-19 में 3569 किमी हुआ. इसके पहले के साल में 3119 किमी सड़कें बनीं थीं. इसके बाद सड़कों के निर्माण में थोड़ी कमी आयी पर, इस साल सबसे काम सड़कें बनीं.
केंद्र से स्वीकृति में होगी परेशानी
इंजीनियरों ने बताया कि अगर सड़कों के निर्माण की रफ्तार यही रही, तो केंद्र से और योजना स्वीकृति में परेशानी होगी. ज्यादा से ज्यादा सड़कें लेने में दिक्कत होगी. केंद्र भी प्रदर्शन देख कर कम सड़क देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है