सुब्रह्मण्यम बने पतरातू वद्यिुत निगम के सीइओ
सुब्रह्मण्यम बने पतरातू विद्युत निगम के सीइओरांची. एनटीपीसी और जेयूयूएनएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के सीइओ सीवी सुब्रह्मण्यम बनाये गये है़ं नौ नवंबर को जेवी कंपनी की हुई बोर्ड मीटिंग में वह सीइओ नियुक्त किये गये. दिल्ली में जेवी कंपनी की पहली मीटिंग हुई थी़ बैठक में कंपनी द्वारा पीटीपीएस के […]
सुब्रह्मण्यम बने पतरातू विद्युत निगम के सीइओरांची. एनटीपीसी और जेयूयूएनएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के सीइओ सीवी सुब्रह्मण्यम बनाये गये है़ं नौ नवंबर को जेवी कंपनी की हुई बोर्ड मीटिंग में वह सीइओ नियुक्त किये गये. दिल्ली में जेवी कंपनी की पहली मीटिंग हुई थी़ बैठक में कंपनी द्वारा पीटीपीएस के विस्तार पर चर्चा की गयी़ कहा गया कि 4000 मेगावाट के पावर प्लांट निर्माण की दिशा में भी शीघ्र कार्रवाई की जायेगी़ श्री सुब्रह्मण्यम मंगलवार को रांची पहुंचे़ वह पहले एनटीपीसी के हिनू स्स्थित कार्यालय और उसके बाद पतरातू भी गये़