डीएवी आलोक में दीपावली महोत्सव आयोजित
डीएवी आलोक में दीपावली महोत्सव आयोजित फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपुंदाग स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया़ विद्यालय के दोनों विंग के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया़ इस अवसर पर झांकी ,तोरणहार ,रंगोली ,दीपसज्जा आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ […]
डीएवी आलोक में दीपावली महोत्सव आयोजित फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपुंदाग स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया़ विद्यालय के दोनों विंग के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया़ इस अवसर पर झांकी ,तोरणहार ,रंगोली ,दीपसज्जा आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ राम , लक्ष्मण ,सीता , हनुमान , अंगद , सुग्रीव आदि की वेषभूषा में सजे छात्रों के द्वारा प्रस्तुत झाकियां मनमोहक थी़ इस पर प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार ने भारतीय संस्कृति की समन्वय भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे पर्वों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला़ चारों सदनों के प्रतिनिधि छात्रों ने दीपावली पर्व के इतिहास एवं उसकी परंपरा पर भी प्रकाश डाला़