कार ने बाइक सवार दंपति को धक्का मारा, भागने के क्रम युवक को चपेट में लिया
कार ने बाइक सवार दंपति को धक्का मारा, भागने के क्रम युवक को चपेट में लियाफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची सेटलाइट कॉलोनी चौक के पास बाइक (जेएच-01 एबी-4029) से जा रहे दंपती को तेज रफ्तार से जा रही कार ने चपेट में ले लिया. इससे पति-पत्नी व बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कार […]
कार ने बाइक सवार दंपति को धक्का मारा, भागने के क्रम युवक को चपेट में लियाफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची सेटलाइट कॉलोनी चौक के पास बाइक (जेएच-01 एबी-4029) से जा रहे दंपती को तेज रफ्तार से जा रही कार ने चपेट में ले लिया. इससे पति-पत्नी व बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कार सवार वहां से भाग निकला. बताया जाता है कि बाइक सवार दंपती सेक्टर दो के रहनेवाले थे और बिरसा चौक से बाइपास की ओर आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, घटना के बाद भाग रहे कार को जब वहां फ्लैक्स लगा रहे युवक मंटू ने रोकने का प्रयास किया, तो कार ने उसे भी चपेट में ले लिया और कार चालक वहां से फरार हो गया. घटना के बाद वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही ने तुंरत सिटी कंट्रोल को सूचना दी. सूचना के बाद आरमर एंबुलेंस की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ.