अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2010
जेपीएससी छठी सिविल सेवा परीक्षा : ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2015 है. इस परीक्षा के लिए आयोग ने दूसरी बार फॉर्म भरने का मौका उम्मीदवारों को […]
जेपीएससी छठी सिविल सेवा परीक्षा : ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2015 है. इस परीक्षा के लिए आयोग ने दूसरी बार फॉर्म भरने का मौका उम्मीदवारों को दिया है.
दूसरी बार सरकार द्वारा कई संशोधन कर दिये गये हैं. परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्रसीमा (अपर एज) के लिए कट अॉफ डेट एक अगस्त 2010 रखा गया है, जबकि न्यूनतम उम्रसीमा (लोअर एज) के लिए कट अॉफ डेट एक अगस्त 2015 निर्धारित किया गया है. जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इस परीक्षा से सी सैट को समाप्त कर दिया गया है, जबकि प्रारंभिक परीक्षा के विषय का नाम सामान्य अध्ययन रखा गया है.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन का एक पत्र 200 अंकों का होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए अवसर की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. इसके अलावा निर्धारित प्रारंभिक, मुख्य व मौखिक परीक्षा का कोटिवार निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए मौखिक (साक्षात्कार) परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हतांक की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के लिए कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक यथावत रहेंगे.
मुख्य परीक्षा के स्वरूप व पाठ्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. छठी सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 142 पद, वित्त सेवा के 69 पद, शिक्षा सेवा के 29 पद, सामाजिक सुरक्षा सेवा के 03 पद, सूचना सेवा के 07 पद, पुलिस सेवा के छह पद अौर सहकारिता सेवा के नौ पद रिक्त हैं. झारखंड प्रशासनिक सेवा, झारखंड सहकारिता सेवा अौर झारखंड शिक्षा सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष अौर झारखंड पुलिस सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 20 वर्ष निर्धारित की गयी है.