मधु मामले में इंस्पेक्टर से अभी तक नहीं हुई पूछताछ

रांची : मधु चंदा मामले में इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा से अब तक पूछताछ नहीं हो पायी है. महिला की बांयी हथेली पर इंस्पेक्टर का नाम और नंबर लिखा हुआ था़ पुलिस ने अपने स्तर से उसकी हैंडराइटिंग की जांच की है़ पुलिस के अनुसार हैंडराइटिंग महिला की हैंडराइटिंग से मिलती है़ पुलिस के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 5:08 AM
रांची : मधु चंदा मामले में इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा से अब तक पूछताछ नहीं हो पायी है. महिला की बांयी हथेली पर इंस्पेक्टर का नाम और नंबर लिखा हुआ था़ पुलिस ने अपने स्तर से उसकी हैंडराइटिंग की जांच की है़ पुलिस के अनुसार हैंडराइटिंग महिला की हैंडराइटिंग से मिलती है़ पुलिस के पास इतने सबूत हैं, इसके बाद भी पुलिस इंस्पेक्टर से पूछताछ नहीं कर रही है, िजससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सवाल उठता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अधिकारी इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश में हैं. महिला के पास से पुलिस को जो सुसाइडल नोट मिला था, उसमें इंस्पेक्टर से संबंध का जिक्र है. गौरतलब है कि दो नवंबर को महिला का शव गौतमधारा के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था़ तीन नवंबर को महिला की पहचान मधु चंदा के रूप में हुई थी़ महिला के भाई आशीष कुमार मंडल ने तीन नवंबर को ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
सितंबर में हुआ था तलाक
मधुचंदा के पति नंद किशोर साहू ने बताया कि 15 सितंबर 2015 को उसका मधु से तलाक हो चुका था. इसकी सूचना लालपुर पुलिस को भी दे दी गयी थी़ उनका संबंध समाप्त हो चुका था़
पुलिस मामले की जांच कर रही है. विभिन्न पहलुओं पर जांच में लगे होने के कारण इंस्पेक्टर से पूछताछ नहीं हो पायी है. इंस्पेक्टर विनोद रांची में पदस्स्थापित हैं. उनसे पूछताछ होगी.

Next Article

Exit mobile version