बगैर नंबर की बाइक के साथ पकड़ाया, पुलिस ने थाने से छोड़ा
रांची : सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने गत रविवार को चंदन नामक एक युवक को एक पैशन प्रो बाइक के साथ पकड़ा और उसे रात भर हाजत में रखा. पुलिस की ओर से मांगे जाने के बाद भी वह या उसके परिवार के लोग मोटरसाइकिल के कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाये. सुबह में पुलिस […]
रांची : सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने गत रविवार को चंदन नामक एक युवक को एक पैशन प्रो बाइक के साथ पकड़ा और उसे रात भर हाजत में रखा. पुलिस की ओर से मांगे जाने के बाद भी वह या उसके परिवार के लोग मोटरसाइकिल के कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाये.
सुबह में पुलिस ने उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक थाना के ही एक पुलिसकर्मी ने उसे छुड़ाने में मदद की. सूत्रों के अनुसार चंदन बिना नंबर वाली पैशन प्रो मोटरसाइकिल से था. पुलिस को सूचना थी कि वह चोरी की बाइक पर घूमता है.
रविवार को वह चूना भट्ठा चौक पर था, तभी वहां पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. मोटरसाइकिल अभी भी थाने में ही है. इस घटना की वजह से चूना भट्ठा इलाके में पुलिस की भूमिका को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.