Advertisement
70 हजार रुपये की लूट
रांची : धुर्वा के सीठियो रोड में बाइक सवार एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये लूट की सूचना है़ घटना सोमवार देर रात की है़ धुर्वा पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ घटना घटी, वह डंगरा टोली में एक दुकान में काम करता है़ दुकान का 70 हजार रुपये लेकर वह सीठियो रोड […]
रांची : धुर्वा के सीठियो रोड में बाइक सवार एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये लूट की सूचना है़ घटना सोमवार देर रात की है़ धुर्वा पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ घटना घटी, वह डंगरा टोली में एक दुकान में काम करता है़
दुकान का 70 हजार रुपये लेकर वह सीठियो रोड स्थित घर लौट रहा था़ धुर्वा गोलचक्कर के पास एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट लिया. थोड़ी दूर जाते ही उससे कुछ नुकीली वस्तु निकाली और धमका कर लूटपाट की. धुर्वा पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है़
महिला से बैग की छिनतई
रांची. करमटोली चौक के समीप सोमवार की रात एक महिला के हाथ से दो अपराधी बैग छीन कर फरार हो गये.इस संबंध में महिला ने मंगलवार को लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया जाता है कि करमटोली निवासी राजू कच्छप अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान पास से गुजर रहे बाइकर्स ने झपट्टा मार कर हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गये.
बैग में पांच हजार रुपये, सोने की दो रिंग, बजरंगबली का सोने का लॉकेट, एटीएम व पैन कार्ड थे. छिनतई के दौरान महिला गिरने से बची़ इधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement