दुरुस्त करें राशन कार्ड की गड़बड़ी, नहीं तो कार्रवाई : सरयू राय
मंत्री सरयू राय ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा की, दिया निर्देश रांची : राज्य भर में राशन कार्ड बनवाने और वितरण को लेकर मिल रही शिकायतों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गंभीरता से लिया है़ योग्यता रखने वालों को कार्ड नहीं मिलने या फिर अयोग्य लोगों को कार्ड मिलने की शिकायत […]
मंत्री सरयू राय ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा की, दिया निर्देश
रांची : राज्य भर में राशन कार्ड बनवाने और वितरण को लेकर मिल रही शिकायतों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गंभीरता से लिया है़ योग्यता रखने वालों को कार्ड नहीं मिलने या फिर अयोग्य लोगों को कार्ड मिलने की शिकायत अविलंब दूर करने का निर्देश दिया है़
मंगलवार को मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली़ बैठक में मंत्री ने चेतावनी दी कि इस माह के भीतर सभी गड़बड़ियों को दुरुस्त कर दिया जाये, अन्यथा इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई होगी़
बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर नये राशन कार्ड का वितरण हर हालत में सुनिश्चित करा दिया जाये़
इसके साथ अक्टूबर और नवंबर माह का राशन एवं चीनी सभी राशन कार्डधारियों को एक साथ वितरित किया जाये़ बैठक में मंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया कि किस तरह किसी सांसद, विधायक, सरकारी या निजी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के पास कार्ड पहुंच जाता है़ ऐसे लोगों के नाम यदि कार्ड बन भी गया है तो उनका वितरण ही नहीं होना चाहिए़ समीक्षा बैठक में सभी जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधिमौजूद थे़
शपथ पत्र भरवाने का काम सुनिश्चित हो
मंत्री श्री राय ने कहा कि जिन लोगों या परिवारों के नाम राशन कार्ड बनाते समय छूट गये हैं, उनका आवेदन प्राप्त किया जाये़ पंचायत चुनाव समाप्त होते ही इनमें से योग्य लोगों या परिवारों के नाम से राशनकार्ड बनाया जाये़ मंत्री ने राशन कार्ड प्राप्त करने वालों से शपथ पथ लेने का काम सुनिश्चित करने को कहा़ कार्ड वितरित करने वाला व्यक्ति देखे कि इसे पाने वाले योग्य हैं या नही़
ऐसी स्थिति में यदि अयोग्य व्यक्ति को राशन कार्ड मिल जाता है तो इसके लिए कार्ड पाने वाला और कार्ड बांटने वाला दोनों ही जिम्मेवार होंगे.
रात्रि दाल-भात केंद्र स्थापित करने का फैसला
बैठक में दाल–भात केंद्रों की स्थिति बेहतर बनाने तथा केंद्रों का विस्तार करने पर भी चर्चा हुई़ रात्रि दाल–भात केंद्रों को स्थापित करने का निर्णय लिया गया़
साहेबगंज में अनाज उठाव की जांच करने का दिया निर्देश
मंत्री का कहना था कि गोदाम से डीलर तक राशन पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए़
राज्य खाद्य निगम के गोदामों से राशन दुकानदारों तक राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले परिवहनकर्ताओं का चयन कर उनके वाहनों को पीला रंग से रंगने और उसमें राशन वाहन अंकित करने तथा वाहनों में जीपीएस लगाने के मामले में कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ उन्होंने कहा कि साहेबगंज जिला की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है़
इस जिले में परिवहनकर्ताओं का चयन नहीं किया गया और मनमाने ढंग से गोदाम से डीलर तक राशन पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने इसकी जांच कर दोषी पाये गये पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया़