बाबूलाल हो सकते हैं झारखंड के नीतीश
जेडीपी के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा रांची : झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड के नीतीश कुमार हो सकते हैं. इसके लिए दलों को एकजुट करने की जरूरत है. बिहार की तरह झारखंड की राजनीति में बदलाव लाने के लिए झामुमो, आजसू जैसे […]
जेडीपी के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा
रांची : झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड के नीतीश कुमार हो सकते हैं. इसके लिए दलों को एकजुट करने की जरूरत है. बिहार की तरह झारखंड की राजनीति में बदलाव लाने के लिए झामुमो, आजसू जैसे दलों को झाविमो के साथ आना होगा. सामजिक न्याय और विकास को साथ लेकर चलने से ही राज्य का विकास किया जा सकता है. श्री मुर्मू मंगलवार को झाविमो के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झाविमो और जेडीपी असम में सांसद बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआइयूडीएफ के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगा. जेडीपी और आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से 24 नवंबर को असम के कोंकराझार में विरोध रैली का आयोजन किया गया है.
इसमें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल भी हिस्सा लेंगे. पार्टी ने आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर हुलगुलान की शुरुआत की है. इसके तहत जमशेदपुर में 22 से 24 दिसंबर को नेशनल आदिवासी कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. समापन समारोह में हिस्सा लेने को लेकर नॉबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को आमंत्रित किया गया है.
इनके अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, ज्यां द्रेज, स्टेन स्वामी, टीवी नरेंद्रन, रामेश्वर ठाकुर समेत अन्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इससे पहले सालखन ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिल कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ -साथ आदिवासी हितों की रक्षा करने का आग्रह किया.