10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल स्थापना दिवस मनायेगा आइआइसीएम

कल स्थापना दिवस मनायेगा आइआइसीएम जेएनयू के प्रो अरुण होंगे मुख्य वक्ता वरीय संवाददाता, रांचीरांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आइआइसीएम) की स्थापना हुए 10 नवंबर को 21 साल हो गया. स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 14 नवंबर को होगा. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इकोनोमिक स्टडी एंड फिनांस फैकल्टी से रिटायर्ड […]

कल स्थापना दिवस मनायेगा आइआइसीएम जेएनयू के प्रो अरुण होंगे मुख्य वक्ता वरीय संवाददाता, रांचीरांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आइआइसीएम) की स्थापना हुए 10 नवंबर को 21 साल हो गया. स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 14 नवंबर को होगा. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इकोनोमिक स्टडी एंड फिनांस फैकल्टी से रिटायर्ड प्रो अरुण कुमार समारोह के मुख्य वक्ता होंगे. फिजिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट तथा अर्थशास्त्री श्री कुमार की ब्लैक इकोनोमी पर एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है. कोल इंडिया के चेयरमैन प्रो सुतीर्थ भट्टाचार्या व कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे. आइआइसीएम के कार्यकारी निदेशक डॉ सत्येंद्र किशोर व प्रशासनिक अधिकारी एके मिश्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी. श्री मिश्र ने बताया संस्थान की स्थापना 1994 में हुई थी. पहले यहां कोल इंडिया के वरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता था. वहीं अब मैनेजमेंट ट्रेनी का भी प्रशिक्षण होने लगा है. दूसरी कंपनियों के अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां हर साल 300 से अधिक अधिकारियों का प्रशिक्षण तथा सौ से अधिक कार्यक्रम होते हैं. कांट्रैक्ट लेबर तथा भूमि अधिग्रहण कोल इंडिया के लिए प्रासंगिक विषय है. इसे भी प्रशिक्षण कोर्स में शामिल करने की योजना है. कांट्रैक्ट मैनेजमेंट पर एक कोर्स की शुरुआत भी की गयी है, इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटीरियल मैनेजमेंट के साथ करार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें