डप्टिी मेयर ने छठ घाट का किया निरीक्षण
डिप्टी मेयर ने छठ घाट का किया निरीक्षणफोटो–अमित रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय कुमार मांझी ने गुरुवार को राजधानी के कई छठ घाट का निरीक्षण किया. बड़ा तालाब, अरगोड़ा तालाब व कांके डैम का निरीक्षण किया. छठ घाट के स्थल पर जा कर स्थानीय लोगों से समस्याओं […]
डिप्टी मेयर ने छठ घाट का किया निरीक्षणफोटो–अमित रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय कुमार मांझी ने गुरुवार को राजधानी के कई छठ घाट का निरीक्षण किया. बड़ा तालाब, अरगोड़ा तालाब व कांके डैम का निरीक्षण किया. छठ घाट के स्थल पर जा कर स्थानीय लोगों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के समय एस प्रसाद, अरुण झा एवं सबा नाज के अलावा सभी सुपरवाइजर मौजूद थे.