एयरपोर्ट में एक लाख का डीजल बरबाद

एयरपोर्ट में एक लाख का डीजल बरबाद रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दीपावली की रात आॅपरेटर की गलती के कारण करीब एक लाख रुपये का डीजल बरबाद हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आॅपरेटर लाइट रहने के बावजूद जेनरेटर चला कर ताश खेलने चला गया. जेनरेटर सुबह तक चलता रहा. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:58 PM

एयरपोर्ट में एक लाख का डीजल बरबाद रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दीपावली की रात आॅपरेटर की गलती के कारण करीब एक लाख रुपये का डीजल बरबाद हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आॅपरेटर लाइट रहने के बावजूद जेनरेटर चला कर ताश खेलने चला गया. जेनरेटर सुबह तक चलता रहा. इस दौरान करीब एक लाख का डीजल जल गया. रात भर लाइट एक बार भी नहीं कटी. इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि वह रांची के बाहर हैं. लौटने के बाद जानकारी लेंगे.