शहीदों की याद में सीएम देंगे 11 ट्रॉफी60 पुलिसकर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पुरस्कारवरीय संवाददाता, रांचीराज्य स्थापना दिवस के मौके पर 14 नवंबर को डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड समारोह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री पुलिस पदाधिकारियों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत करेंगे. शहीदों की याद में पुलिस मुख्यालय की ओर से 11 तरह की ट्रॉफी देने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा वर्ष 2012, 13 व 14 में असाधारण काम करनेवाले 60 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा पदक, वीरता पदक व सराहनीय सेवा पदक (तीन अलग-अलग कोटी) प्रदान किये जायेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री शहीद स्मारिका का विमोचन भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने शहीदों की याद में पुलिसकर्मियों को 11 तरह की ट्रॉफी देने का फैसला लिया है. इसमें बहादुरी के लिए शहीद एसपी अमरजीत बलिहार ट्रॉफी देने की घोषणा कई माह पहले की गयी थी. इसके अलावा स्वच्छता के लिए हर अलग-अलग जोन में स्वच्छ पुलिस इकाई परिसर ट्रॉफी दिये जायेंगे. पलामू जोन में शहीद अमलेश कुमार ट्रॉफी, दुमका जोन में शहीद देवेंद्र कुमार राय ट्रॉफी, बोकारो जोन में शहीद विनय भारती ट्रॉफी व रांची जोन में शहीद प्रमोद कुमार ट्रॉफी दिये जायेंगे. उत्कृष्ट सूचना संकलन के लिए शहीद फ्रांसिस इंदवार ट्रॉफी, जैप-आइआरबी पोस्ट पर बेहतर काम करनेवालों को शहीद श्याम जी मिश्र ट्रॉफी, सैप पोस्ट पर बेहतर काम करने के लिए शहीद अमरेंद्र कुमार लकड़ा को ट्रॉफी दिया जायेगा. झारखंड जगुआर में बेहतर काम करनेवालों को शहीद इंद्रदेव सिंह उत्कृष्ट अभियान प्रहार ट्रॉफी, वायरलेस के बेहतर इकाई को शहीद ओलिवर पूर्ति ट्रॉफी और विधि-व्यवस्था में बेहतर काम करनेवाले को शहीद यूसी झा ट्रॉफी दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
शहीदों की याद में सीएम देंगे 11 ट्रॉफी
शहीदों की याद में सीएम देंगे 11 ट्रॉफी60 पुलिसकर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पुरस्कारवरीय संवाददाता, रांचीराज्य स्थापना दिवस के मौके पर 14 नवंबर को डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड समारोह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री पुलिस पदाधिकारियों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement