ओके:::इटकी:::जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन

ओके:::इटकी:::जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थनइटकी़ 22 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है़ प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी मसूद आलम ने गुरुवार को आदर्शनगर, तरगड़ी, राहमत नगर व सुल्तान नगर का दौरा किया़ इस क्रम में ग्रामीणों संग बैठक की़ जिपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:01 PM

ओके:::इटकी:::जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थनइटकी़ 22 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है़ प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी मसूद आलम ने गुरुवार को आदर्शनगर, तरगड़ी, राहमत नगर व सुल्तान नगर का दौरा किया़ इस क्रम में ग्रामीणों संग बैठक की़ जिपस प्रत्याशी तनवीर अंसारी न अखराटोली व कुंदी का भ्रमण कर समर्थन मांगा़ जिपस प्रत्याशी लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने अपने समर्थकों के साथ डोला, सुगदा सालो टोली गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा़ जिपस प्रत्याशी राज कुमार तिर्की, राजेन किस्पोट्टा व बिगा मिंज ने भी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ इटकी पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रेणु कुजूर ने महुवाटिकरा व दरहाटांड़, चिनारों की मुखिया प्रत्याशी सरिता एक्का ने पुरियो का दौरा किया़ इटकी पश्चिमी पंचायत की पंसस प्रत्याशी मीना देवी ने सियारटोली व दरहाटांड़ व मुखिया प्र्रत्याशी कांति पन्ना ने गुलजार रोड का भ्रमण ग्रामीणों से समर्थन मांगा़

Next Article

Exit mobile version