ओके:::ट्रक-ऑटो की टक्कर में पांच घायल

ओके:::ट्रक-ऑटो की टक्कर में पांच घायल बेड़ो़ बारीडीह गांव के पाड़हा मैदान के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे एक ऑटो (जेएच01बीएस041) अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो में सवार चेटो खेस (45), सुरेश बड़ाइक (42), किशोर उरांव (20) , उमेश बड़ाइक (19), शिवचरण बड़ाइक (20) घायल हो गये़ घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:01 PM

ओके:::ट्रक-ऑटो की टक्कर में पांच घायल बेड़ो़ बारीडीह गांव के पाड़हा मैदान के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे एक ऑटो (जेएच01बीएस041) अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो में सवार चेटो खेस (45), सुरेश बड़ाइक (42), किशोर उरांव (20) , उमेश बड़ाइक (19), शिवचरण बड़ाइक (20) घायल हो गये़ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चेटो खेस व सुरेश बड़ाइक को रिम्स रांची भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version