पाकुड़ में चार लोगों को डेंगू

पाकुड़ में चार लोगों को डेंगूआधा दर्जन लोगों में मिले डेंगू के लक्षणसंवाददाता, पाकुड़सदर प्रखंड के संग्रामपुर का विश्वास टोला गांव डेंगू की चपेट में है. यहां के चार लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोगों में डेंगू होने के लक्षण पाये गये हैं. इससे ग्रामीण सकते में हैं. संग्रामपुर विश्वासटोला निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:01 PM

पाकुड़ में चार लोगों को डेंगूआधा दर्जन लोगों में मिले डेंगू के लक्षणसंवाददाता, पाकुड़सदर प्रखंड के संग्रामपुर का विश्वास टोला गांव डेंगू की चपेट में है. यहां के चार लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोगों में डेंगू होने के लक्षण पाये गये हैं. इससे ग्रामीण सकते में हैं. संग्रामपुर विश्वासटोला निवासी जबनूर बीबी, मीनू विश्वास, नयन विश्वास व जलील शेख डेंगू से पीड़ित हैं. अधिकांश लोगों में वायरल फीवरडेंगू फैलने की खबर के बाद घबराये लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. इनमें अधिकांश लोगों में वायरल फीवर व डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. 10 नवंबर को गांव के कई लोगों ने अपना इलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में कराया. जहां लैब टेक्नीशियन द्वारा डेंगू कीट से रक्त जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version