अनाथ बच्चों को भोजन कराया
रांची: श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित काली पूजनोत्सव के अवसर पर मंगलवार को मां काली की दैनिक पूजा, भोग व आरती अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से किया गया. समिति की ओर से पूजा पंडाल में आदिम जाति सेवा मंडल के अनाथ बच्चों को आमंत्रित किया गया था. बच्चों को समिति […]
रांची: श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित काली पूजनोत्सव के अवसर पर मंगलवार को मां काली की दैनिक पूजा, भोग व आरती अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से किया गया. समिति की ओर से पूजा पंडाल में आदिम जाति सेवा मंडल के अनाथ बच्चों को आमंत्रित किया गया था. बच्चों को समिति द्वारा महाभोग खिलाया गया.
इसके बाद बच्चों को आनंद मेला में लगे झूले में सवारी करायी गयी. बच्चों के साथ मंडल के अनुपम बगराई नाग, मैडम ग्रेस, सूम हंसा व लक्ष्मण टूटी भी आये थे. मंगलवार की शाम को भी पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने संध्या आरती में भी भाग लिया.
क्या कहते हैं बच्चे
कुता टूटी, मधु सुदन हंस, दमदोर उड़य्या ने कहा कि पहली बार मेला देखने आये है. बहुत मजा आया. झूला झूलने का मौका मिला. पतोर मुंडा, कुवंर मुंडा व निर्मल ने कहा कि प्रसाद बहुत अच्छा है. भरपेट खाया. मां काली का दर्शन किया. झूला का भी आनंद लिया. समिति द्वारा बच्चों को कंबल उपहार के रूप में दिये गये. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, राजू चौरसिया, जयदेव घोष, संदीप सिन्हा, दीपू, कमल, किशोर झा, अजय व अन्य उपस्थित थे.