जुआरी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव
जुआरी काे पकड़ने गयी पुलिस पर पथरावसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर के इरगुटोली में जुआ के अड्डे पर छापेमारी करने गयी पुलिस के कोबरा के जवानों पर जुआरियों ने पथराव किया. इस कारण वहां हंगामा भी हुआ़ जानकारी मिलने पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर गये और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि गश्ती के […]
जुआरी काे पकड़ने गयी पुलिस पर पथरावसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर के इरगुटोली में जुआ के अड्डे पर छापेमारी करने गयी पुलिस के कोबरा के जवानों पर जुआरियों ने पथराव किया. इस कारण वहां हंगामा भी हुआ़ जानकारी मिलने पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर गये और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि गश्ती के दौरान टाइगर व पेंथर मोबाइल के जवान जुआ के अड्डे के समीप पहुंचे थे. पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. इसी बीच पुलिस पर पथराव किया. हमले में कोबरा के जवान जख्मी भी हो गये है़ं