पीसीबी ने अजमल का अनुबंध निलंबित किया

पीसीबी ने अजमल का अनुबंध निलंबित किया कराची, 12 अक्तूबर :भाषा: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी की नीति की आलोचना करने और वैश्विक संस्था पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाने वाले आफ स्पिनर सईद अजमल के केंद्रीय अनुबंध को निलंबित कर दिया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:38 PM

पीसीबी ने अजमल का अनुबंध निलंबित किया कराची, 12 अक्तूबर :भाषा: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी की नीति की आलोचना करने और वैश्विक संस्था पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाने वाले आफ स्पिनर सईद अजमल के केंद्रीय अनुबंध को निलंबित कर दिया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में आज संवाददाताओं से कहा कि हाल में मीडिया में दिए बयान की जांच लंबित रहने तक अजमल के केंद्रीय अनुबंध को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें किए जाने वाले सभी भुगतानों को रोक दिया गया है. शहरयार ने कहा, ‘‘मैं सईद का बयान सुनने के बाद निराश था जो सीनियर क्रिकेटर हैं. क्योंकि जब उसके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी तो बोर्ड ने विशेष तौर पर उसके साथ काम करने और उसके एक्शन में बदलाव के लिए सकलेन मुश्ताक की सेवाएं ली थी।” उन्होंेने कहा, ‘‘हमने उसकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया और उसका सहयोग किया क्योंकि वह पाकिस्तान के लिए शीर्ष खिलाडी रहा है.” भाषा सुधीर खेल44 11122059 दि नननन

Next Article

Exit mobile version