सांसद नहीं पहुंचे, खाली गयी हटिया-पटना की एसी 1 की सीट
रांची: सांसद कामेश्वर बैठा के नाम से हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की एसी-वन बोगी में मंगलवार को टिकट आरक्षित कराया गया था. टिकट वेटिंग में रहने के कारण वीआइपी कोटे से उनकी सीट आरक्षित करायी गयी, लेकिन सांसद के नहीं पहुंचने से यह सीट खाली गयी. सांसद को कूपे सी में सीट संख्या 9 और 10 […]
रांची: सांसद कामेश्वर बैठा के नाम से हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की एसी-वन बोगी में मंगलवार को टिकट आरक्षित कराया गया था.
टिकट वेटिंग में रहने के कारण वीआइपी कोटे से उनकी सीट आरक्षित करायी गयी, लेकिन सांसद के नहीं पहुंचने से यह सीट खाली गयी.
सांसद को कूपे सी में सीट संख्या 9 और 10 आवंटित की गयी थी. इधर, ट्रेन अपने निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से रांची पहुंची. ट्रेन का रांची से खुलने का समय शाम 7.30 बजे है, जबकि ट्रेन आठ बजे रांची स्टेशन पहुंची.और शाम 8.13 बजे रवाना हुई.