मां काली के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
रांची : राजधानी में गुरुवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को दीपावली होने के कारण पंडालों में अधिक भीड़ नहीं थी. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित 65वें काली पूजा महोत्सव को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर […]
रांची : राजधानी में गुरुवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को दीपावली होने के कारण पंडालों में अधिक भीड़ नहीं थी. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित 65वें काली पूजा महोत्सव को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक भक्त मां के दर्शन के लिए अाते रहे. मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि प्रात: सात बजे मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर में भोग निवेदन किया गया. इसके बाद पूजा परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए.
महाभोग भंडारे का प्रसाद समिति द्वारा पार्सल पैक में भी दिया जा रहा है, जिसे लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. संध्या सात बजे से माता की आरती की गयी. ढाक-बाजा, शंख ध्वनि के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने मां काली की आरती में हिस्सा लिया. महाभोग में जयराम साव, अशोक गुप्ता, राजू चौरसिया, जयदेव घोष, संदीप सिन्हा, निर्मल गुप्ता, विजय सिन्हा, विवेक सहाय, सुनील सिन्हा, मुकेश ठाकुर, सुरेन्द्र पाल, चंदन सिंह, कमल गुप्ता, नवीन मल्होत्र सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.
न्यू पूजा काली समिति डोरंडा : न्यू पूजा काली समिति डोरंडा के 33वें पांच दिवसीय महोत्सव में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे. यहां राजस्थानी किले का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें मां के नौ रूप के दर्शन किये जा रहे हैं. पूजा परिसर में मेला भी लगाया गया है, जिसमें बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल के अलावा अन्य सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये हैं.
समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि 14 नवंबर तक हर दिन 11.30 बजे से भोग का वितरण किया जायेगा. शुक्रवार को दिन में 11 बजे से पूजा परिसर में चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 10.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. कोई भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसी दिन शाम में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, अजय घोष, मनोज मालाकार, अमीत गुप्ता, बिट्टू घोष, मोनू घोष, टापू घोष सहित अन्य सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं.