profilePicture

मुख्यमंत्री ने अपने घर जमशेदपुर में मनायी दीपावली, बोले पूजा-पाठ लोगों को जोड़ता है

जमशेदपुर : पूजा-पाठ, दीपावली व त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है. यह जीवन में नया उल्लास भरता है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 1:24 AM
an image

जमशेदपुर : पूजा-पाठ, दीपावली व त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है. यह जीवन में नया उल्लास भरता है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

श्री दास गुरुवार को घोड़ाबांधा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने एग्रिको स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ दीपावली मनायी. घर पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने से बड़ों का अाशीर्वाद लिया. उनके आवास पर परिजनों व समर्थकों की भीड़ रही. उनके साथ भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव समेत कई लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सूर्य मंदिर में छठ पूजा के प्रबंधन के लिए जिला के विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जनता तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाने के कारण हारे : अर्जुन
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बिहार के चुनाव परिणाम पर निश्चित तौर पर विचार करने की जरूरत है. चुनाव में हार व जीत चलता रहता है. कहीं न कहीं हम लोग जनता तक अपनी बातें पहुंचाने में विफल रहे. जनता से वैसा रेस्पांस नहीं मिला जिसकी हमें आशा थी. एक चुनाव से बात बिगड़ गयी, ऐसा नहीं है. इसे लेकर पार्टी के आला नेता जरूर मंथन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version