profilePicture

उड़ान 2015 के फाइनल राउंड में बच्चों का चयन

उड़ान 2015 के फाइनल राउंड में बच्चों का चयन फोटो फोल्डर मेंरांची़ झारखंड सरकार द्वारा उड़ान 2015 के फाइनल राउंड के लिए सरला बिरला स्कूल के अयु हर्षल और अभिनव केसरी का चयन हुआ है़ दोनों 14 नवंबर को बीआइटी मेसरा में आयोजित फाइनल राउंड की परीक्षा में हिस्सा लेंगे़ परीक्षा दो राउंड में हुई़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:05 PM

उड़ान 2015 के फाइनल राउंड में बच्चों का चयन फोटो फोल्डर मेंरांची़ झारखंड सरकार द्वारा उड़ान 2015 के फाइनल राउंड के लिए सरला बिरला स्कूल के अयु हर्षल और अभिनव केसरी का चयन हुआ है़ दोनों 14 नवंबर को बीआइटी मेसरा में आयोजित फाइनल राउंड की परीक्षा में हिस्सा लेंगे़ परीक्षा दो राउंड में हुई़ पहले राउंड में सरला बिरला स्कूल के 665 बच्चों अौर दूसरे राउंड में पांच बच्चों ने भाग लिया़ प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह और कार्मिक सचिव प्रदीप वर्मा ने दोनों छात्रों को फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएं दी़

Next Article

Exit mobile version