सीएनआइ संत पॉल पेरिश दिवस सह आनंद मेला कल
सीएनआइ संत पाॅल पेरिश दिवस सह आनंद मेला कलरांची. सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार में रविवार 15 नवंबर को पेरिश दिवस सह आनंद मेला का आयोयन किया गया है़ आयोजन समिति के हितेश पन्ना ने बताया कि मेले में 85 स्टॉल लगाये गये है़ं बिशप वेस्टकॉट ग्रुप आॅफ स्कूल्स के स्टॉल मुख्य आकर्षण होंगे़ रांची […]
सीएनआइ संत पाॅल पेरिश दिवस सह आनंद मेला कलरांची. सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार में रविवार 15 नवंबर को पेरिश दिवस सह आनंद मेला का आयोयन किया गया है़ आयोजन समिति के हितेश पन्ना ने बताया कि मेले में 85 स्टॉल लगाये गये है़ं बिशप वेस्टकॉट ग्रुप आॅफ स्कूल्स के स्टॉल मुख्य आकर्षण होंगे़ रांची पेरिश के बच्चे, युवा, महिला संघ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे़ कार्यक्रम अपराह्न एक बजे शुरू होगा.