विभन्नि छठ घाटों पर होगी
विभिन्न छठ घाटों पर होगी तैरनेवाले 200 पुलिसकर्मियों की तैनातीनडीआरएफ के 35 कर्मी भी रहेंगे तैनातसंवाददाता, रांची रांची पुलिस ने इस बार छठ पूजा के मौके पर विभिन्न तालाबों व घाटों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है़ यहां वैसे जवानों व अफसरों की तैनाती की जायेगी, जो तैरने भी जानते होंगे. पूर्ण रूप से […]
विभिन्न छठ घाटों पर होगी तैरनेवाले 200 पुलिसकर्मियों की तैनातीनडीआरएफ के 35 कर्मी भी रहेंगे तैनातसंवाददाता, रांची रांची पुलिस ने इस बार छठ पूजा के मौके पर विभिन्न तालाबों व घाटों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है़ यहां वैसे जवानों व अफसरों की तैनाती की जायेगी, जो तैरने भी जानते होंगे. पूर्ण रूप से प्रशिक्षित जवानों की नजर श्रद्धालुओं पर रहेगी. बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, बटन तालाब, स्वर्णरेखा नदी, जुमार पुल, बोड़या नदी सहित राजधानी के मुख्य जलाशयों पर जवानों की तैनाती की जायेगी़ इनमें महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जायेगा. एनडीआरएफ की सात टीम रहेगी तैनातएनडीआरएफ के 35 जवान सात अलग-अलग टीम बना कर विभिन्न तालाबों व जलाशयों पर तैनात रहेंगे़ किसी प्रकार अप्रिय घटना होते ही एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो जायेगी और बचाव कार्य में जुट जायेगी़ ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भी एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था.