कोकर जतरा टांड़ में सोहराई जतरा, उमड़े लोग
कोकर जतरा टांड़ में सोहराई जतरा, उमड़े लोगफोटो विमल देवसंवाददाता, रांची बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति द्वारा कोकर जतरा टांड़ में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें खोरहा टोली, लोहरा कोचा, पहान टोली व अन्य खोड़हा के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर आदिवासी नृत्य की छटा बिखेरी़ डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, […]
कोकर जतरा टांड़ में सोहराई जतरा, उमड़े लोगफोटो विमल देवसंवाददाता, रांची बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति द्वारा कोकर जतरा टांड़ में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें खोरहा टोली, लोहरा कोचा, पहान टोली व अन्य खोड़हा के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर आदिवासी नृत्य की छटा बिखेरी़ डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद संगीता देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने जतरा में शामिल होकर लोगों को शुभकामनाएं दी़इससे पूर्व पहान काजू मुंडा सुगना ने रंगुआ मुर्गा अर्पित कर राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की़ जतरा टांड़ में मेले का नजारा था़ लोग चाट-पकौड़े, चाउमिन, आइसक्रीम व मिठाइयों का आनंद लेते नजर आये़ बच्चों ने बैलून और खिलौने खरीदे़ आयोजन में दिनेश मुंडा, कंचन मुंडा, दीपक मुंडा, सुजीत मुुंडा, राजेश कुजूर, प्रेम कच्छप, शनि मुंडा, डब्लू हेमरोम, राहुल हेमरोम, अविनाश लोहरा, रोशनी कुजूर, ज्योति कुजूर, दीपिका हेमरोम, मोना हेमरोम, मंजू मुंडा, पूजा मुंडा, मुन्नी मुंडा व अन्य ने योगदान दिया़