सीएमडी ने ओबीएस का चेक सौंपा
सीएमडी ने ओबीएस का चेक सौंपारांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने स्व रामकुमार कश्यप की पत्नी सरस्वती कश्यप को ऑफिसर्स बेनोवेलेंट सोसाइटी का तीन लाख रुपये का चेक सौंपा. श्री कश्यप कुजू क्षेत्र में सहायक प्रबंधक (माइनिंग) के पद पर कार्यरत थे. श्री रामकुमार का निधन 29 अगस्त 2015 को हो गया था. […]
सीएमडी ने ओबीएस का चेक सौंपारांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने स्व रामकुमार कश्यप की पत्नी सरस्वती कश्यप को ऑफिसर्स बेनोवेलेंट सोसाइटी का तीन लाख रुपये का चेक सौंपा. श्री कश्यप कुजू क्षेत्र में सहायक प्रबंधक (माइनिंग) के पद पर कार्यरत थे. श्री रामकुमार का निधन 29 अगस्त 2015 को हो गया था. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, महासचिव राजकुमार सिंह, ओपी सिंह, डी कुमार, बीके सिन्हा, बिनय शंकर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे.