छठ महापर्व की तैयारी शुरू, कल नहाय खाय

छठ महापर्व की तैयारी शुरू, कल नहाय खाय पूजा सामग्रियों से सजा बाजारतसवीर राज वर्मा देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. घरों के साथ-साथ घाट को भी साफ किया जा रहा है. बाजार भी सज गये हैं. डोरंडा बाजार, एचइसी, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, अपर बाजार आदि जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:41 PM

छठ महापर्व की तैयारी शुरू, कल नहाय खाय पूजा सामग्रियों से सजा बाजारतसवीर राज वर्मा देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. घरों के साथ-साथ घाट को भी साफ किया जा रहा है. बाजार भी सज गये हैं. डोरंडा बाजार, एचइसी, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, अपर बाजार आदि जगहों पर पूजा सामग्रियों की बिक्री हो रही है. लोग परिवार के साथ निकल कर सूप, टोकरी, दाउरा सहित अन्य चीज खरीद रहे हैं. जयपाल सिंह स्टेडियम के पास नगर निगम द्वारा छठ बाजार के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.सामग्री और कीमत (रुपये में)सूप : 40-50 छोटा टोकरी : 20 टोकरी : 50-60 दउरा : 120-320 जायफल : 6-8 अखरोट : 4-5 (पीस) नारियल : 30-60 (जोड़ा) मूंगफली दाना : 12-15 धूप : 65-70 दीया : 12 (दर्जन) मौली : 6-8 आम की लकड़ी : 35 (बंडल) झाड़ू : 20

Next Article

Exit mobile version