बाल वैज्ञानिक के रूप में उभरे सौनभ
बाल वैज्ञानिक के रूप में उभरे सौनभ सौनभ बनर्जी डीएवी बरियातू में 11वीं के छात्र हैं. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर प्रोग्राम के लिए माॅडल बनाये थे़ अपने मॉडल द्वारा बॉर्डर की सिक्यूरिटी को बेहतरीन बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया था़ इनको विभाग द्वारा मॉडल को विकसित करने के लिए पांच […]
बाल वैज्ञानिक के रूप में उभरे सौनभ सौनभ बनर्जी डीएवी बरियातू में 11वीं के छात्र हैं. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर प्रोग्राम के लिए माॅडल बनाये थे़ अपने मॉडल द्वारा बॉर्डर की सिक्यूरिटी को बेहतरीन बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया था़ इनको विभाग द्वारा मॉडल को विकसित करने के लिए पांच हजार रुपये भी दिये गये थे़ सौनभ के पिता स्वदेश बंदोपाध्याय डीएवी बरियातू में ही फिजिक्स के शिक्षक हैं. मां शुभा बंदोपाध्याय गृहिणी हैं. वहीं संत जेवियर स्कूल के छात्र हर्षित राज मौर्य ने नेशनल साइबर ओलंपियाड में हिस्सा लिया था़ इस प्रतियोगिता में इनका अंतरराष्ट्रीय रैंक पहला था़ हर्षित क्लास तीन के छात्र हैं.