ओके:::छठ पूजा को लेकर समिति का गठन

ओके:::छठ पूजा को लेकर समिति का गठनअनगड़ा़ गेतलसूद डैम में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा़ डैम में भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस आशय का निर्णय गेतलसूद में छठ महापर्व समिति की बैठक में लिया गया़ बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव भोला महतो, उपाध्यक्ष बिगेश्वर महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:56 PM

ओके:::छठ पूजा को लेकर समिति का गठनअनगड़ा़ गेतलसूद डैम में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा़ डैम में भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस आशय का निर्णय गेतलसूद में छठ महापर्व समिति की बैठक में लिया गया़ बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव भोला महतो, उपाध्यक्ष बिगेश्वर महतो, गौरीशंकर मुंडा, रामू उरांव व राजेश लोहरा चुने गये. जैलेंद्र कुमार, अजय महतो, सीताराम मुंडा, शिवदास गोस्वामी समिति के संरक्षक चुने गये.

Next Article

Exit mobile version