यात्री संघ ने की मांग
यात्री संघ ने की मांगरांची. झारखंड यात्री संघ ने खादगढ़ा में बस टर्मिनल का उदघाटन होने पर हर्ष प्रकट किया है. संघ के मंत्री निर्मल कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का अाभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अाइटीआइ सहित अन्य स्थान पर भी बस टर्मिनल की […]
यात्री संघ ने की मांगरांची. झारखंड यात्री संघ ने खादगढ़ा में बस टर्मिनल का उदघाटन होने पर हर्ष प्रकट किया है. संघ के मंत्री निर्मल कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का अाभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अाइटीआइ सहित अन्य स्थान पर भी बस टर्मिनल की व्यवस्था करे. इससे राज्य के यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.