छठ महापर्व की तैयारी शुरू…ओके
छठ महापर्व की तैयारी शुरू…ओके फोटो–3 मोहननगर में सूप खरीदते लोग।डकरा. डकरा में लोक आस्था के महान पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. सुभाषनगर दामोदर नद छठ घाट की शुक्रवार को एसएन सिंह ने केडीएच प्रबंधन के सहयोग से करायी. अन्य छठ घाटों की शनिवार को सफाई होगी. इधर, छठ पूजा को लेकर […]
छठ महापर्व की तैयारी शुरू…ओके फोटो–3 मोहननगर में सूप खरीदते लोग।डकरा. डकरा में लोक आस्था के महान पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. सुभाषनगर दामोदर नद छठ घाट की शुक्रवार को एसएन सिंह ने केडीएच प्रबंधन के सहयोग से करायी. अन्य छठ घाटों की शनिवार को सफाई होगी. इधर, छठ पूजा को लेकर मोहननगर हाट में सूप व दउरा की खूब बिक्री हुई. हाट में सूप 80 से 100 रुपये तथा दउरा 50 से 150 रुपये पीस बिका.