नागपुरी गीतों पर झूमे श्रोता…ओके
नागपुरी गीतों पर झूमे श्रोता…ओकेफोटो :– 13 खलारी 03 :– बरवाटोली जतरा के आर्केस्ट्रा में गीत गाती कलाकार।13 खलारी 04 :– आर्केस्ट्रा का आनंद लेते ग्रामीण।- बरवाटोली में लगा डायर जतरा खलारी. बरवाटोली बेंती में सोहराई के अवसर पर डायर जतरा का आयोजन किया गया. जमरा में मिठाई, खिलौने व घरेलू सामग्री की दर्जनों दुकानें […]
नागपुरी गीतों पर झूमे श्रोता…ओकेफोटो :– 13 खलारी 03 :– बरवाटोली जतरा के आर्केस्ट्रा में गीत गाती कलाकार।13 खलारी 04 :– आर्केस्ट्रा का आनंद लेते ग्रामीण।- बरवाटोली में लगा डायर जतरा खलारी. बरवाटोली बेंती में सोहराई के अवसर पर डायर जतरा का आयोजन किया गया. जमरा में मिठाई, खिलौने व घरेलू सामग्री की दर्जनों दुकानें सजी थी. लोगों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन अशोका परियोजना के कार्मिक आधिकारी भगवान सिंह ने किया. फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के शंकर नायक, रोशन, बसंती, पूजा व सुमन ने नागपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक लोगों ने ऑरकेस्ट्रा का आनंद उठाया. जतरा को सफल बनाने में फागू भगत, धनराज भोगता, सोमर गंझू, रूपेश गंझू, नागेशर गंझू, रामबिलास गंझू, महेंद्र गंझू, अमृत भोगता, विकास दुबे, संजय, सुरेश, बालेशर, मुंद्रिका, कीनू गंझू आदि ने सहयोग किया.