टुंडी. संथाली जात्रा में माओवादियों ने दी दस्तक

टुंडी. संथाली जात्रा में माओवादियों ने दी दस्तकएक दस्ता बराकर किनारे रहा तैनातदूसरे ने दी दर्शकों को पंडाल खाली करने निर्देशपैसा वापस करने को ले दर्शकों ने की लूटपाटटुंडी. पश्चिमी टुंडी के जातांखूंटी पंचायत के करमाटांड़ फुटबॉल मैदान में दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर मेले के दौरान लखन नाइट संथाली जात्रा सह अॉकेस्ट्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:28 PM

टुंडी. संथाली जात्रा में माओवादियों ने दी दस्तकएक दस्ता बराकर किनारे रहा तैनातदूसरे ने दी दर्शकों को पंडाल खाली करने निर्देशपैसा वापस करने को ले दर्शकों ने की लूटपाटटुंडी. पश्चिमी टुंडी के जातांखूंटी पंचायत के करमाटांड़ फुटबॉल मैदान में दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर मेले के दौरान लखन नाइट संथाली जात्रा सह अॉकेस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान गुरुवार की रात माओवादियों के दो दस्ते के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत है. दस्ता के पहुंचते ही पंडाल खाली हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार रात लगभग ढाई बजे कार्यक्रम के दौरान ही माओवादियो का दस्ता वहां पहुंचा. दस्ते के सदस्यों ने कार्यक्रम रद्द करने की बात कही. ज्ञात हो कि नक्सलियों ने पूर्व में ही संथाली जात्रा नहीं करने का फरमान सुनाया था, लेकिन कार्यक्रम का अायोजन हो रहा था. बताया जाता है कि एक अनजान व्यक्ति स्टेज पर चढ़ा और दर्शकों से शीघ्र पंडाल खाली करने की अपील की. अपील के बाद तुरंत पंडाल खाली हो गया.दर्शकों ने की राशि वापस करने की मांगबाद में दर्शक पैसे वापस करने की मांग कमेटी से करने लगे. इसे लेकर उनमें कहासुनी होने लगी. बाद में दर्शक लूटपाट करने लगे. कोई कुरसी, तो कोई चादर लेकर चलते बना. विदित हो कि एक दशक पूर्व में भी यहां संथाली जात्रा के दौरान मारपीट एवं लूटपाट हुई थी. डीएसपी ने किया स्थल निरीक्षणघटना के बाद डीएसपी मुकेश कुमार महतो वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक दर्जन लोग मुंह बांध कर वहां पहुंचे थे और कमेटी के कमल को खोज रहे थे. उसके नहीं मिलने पर मंच पर जाकर दर्शकों से पंडाल खाली करने को कहा. इसके बाद वे लोग चले गए.

Next Article

Exit mobile version