सड़क हादसे में रांची आ रहे दो भाइयों की मौत
सड़क हादसे में रांची आ रहे दो भाइयों की मौत-सरिया के बरवाडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले थे दोनों-बीमार भाभी को देखने बाइक से रांची जा रहे थे-कुजू के पास हाइवा ने मारी टक्कर-मुंबई से सुबह ही लौटा था सद्दामहजारीबाग रोड. हजारीबाद अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत कुजू […]
सड़क हादसे में रांची आ रहे दो भाइयों की मौत-सरिया के बरवाडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले थे दोनों-बीमार भाभी को देखने बाइक से रांची जा रहे थे-कुजू के पास हाइवा ने मारी टक्कर-मुंबई से सुबह ही लौटा था सद्दामहजारीबाग रोड. हजारीबाद अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत कुजू के पास सड़क हादसे में हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. शुक्रवार को दोनों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बरवाडीह निवासी सद्दाम अंसारी (25वर्ष) गुरुवार की अहले सुबह ही मुंबई से लौटा था. सुबह 10 बजे के करीब वह बीमार भाभी को देखने बाइक से रांची के लिए निकला. साथ में चचेरा भाई अफरोज अंसारी (22वर्ष) भी था. दोपहर करीब 1.30 बजे कुजू घाटी के पास एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सद्दाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे रिम्स लाया गया. उसके पास मिले मोबाइल से स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. खबर मिलते ही परिजन रिम्स पहुंच गये, जहां शुक्रवार को अफरोज ने भी दम तोड़ दिया.