आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2015 का समापन आज

आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2015 का समापन आजराज्य भर के 1332 बच्चे भाग लेंगे ऑन लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट मेंवरीय संवाददातारांची : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना के तहत आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा ‘आईटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 का समापन 14 नवंबर को होगा. इसी कड़ी में बीआइटी मेसरा में सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:00 PM

आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2015 का समापन आजराज्य भर के 1332 बच्चे भाग लेंगे ऑन लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट मेंवरीय संवाददातारांची : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना के तहत आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा ‘आईटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 का समापन 14 नवंबर को होगा. इसी कड़ी में बीआइटी मेसरा में सुबह 9 बजे स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन होगा. इसमें राज्य भर के 1332 बच्चे भाग लेंगे. स्क्रीनिंग टेस्ट आधे घंटे का होगा. स्क्रीनिंग का परिणाम कुछ ही देर में घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद खेलगांव होटवार स्थित डॉ राम दयाल मुंडा कला-संस्कृति भवन में ऑडियो-विजुअल राउंड क्विज का आयोजन होगा.ऑडियो-विजुअल क्विज में कुल 36 सफल प्रतिभागी भाग लेंगे. इसके बाद सफल टीमों के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पूरी प्रतियोगिता का आयोजन आइटी विभाग द्वारा किया गया है. प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में तीन टैबलेट पीसी, 12 मोबाइल सेट व अन्य इनाम दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version