सैनिक मार्केट में बिजली कैंप आज

सैनिक मार्केट में बिजली कैंप आजरांची : सैनिक मार्केट परिसर में 14 नवंबर को दिन के 11 बजे से दो बजे तक बिजली शिविर लगाया जा रहा है. यहां पुराने मीटर को बदल कर नये मीटर दिये जायेंगे. साथ ही बिल सुधार व लोड बढ़ाने संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी. इस शिविर में रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:00 PM

सैनिक मार्केट में बिजली कैंप आजरांची : सैनिक मार्केट परिसर में 14 नवंबर को दिन के 11 बजे से दो बजे तक बिजली शिविर लगाया जा रहा है. यहां पुराने मीटर को बदल कर नये मीटर दिये जायेंगे. साथ ही बिल सुधार व लोड बढ़ाने संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी. इस शिविर में रांची सेंट्रल खासकर हरमू, हिंदपीढ़ी, किशोरगंज, अरगोड़ा, न्यू मधुकम, इरगू टोली, विद्या नगर आदि के उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर जा सकते हैं. यह जानकारी हरमू सब स्टेशन के सहायक अभियंता नमित कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version