ओके:::कुदाल से मार कर युवक की हत्या

ओके:::कुदाल से मार कर युवक की हत्यानामकुम़ थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के सरवल में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे किशुन मुंडा (27) नामक युवक की कुदाल से मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार को गांव में एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां किशुन शराब पी रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:33 PM

ओके:::कुदाल से मार कर युवक की हत्यानामकुम़ थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के सरवल में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे किशुन मुंडा (27) नामक युवक की कुदाल से मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार को गांव में एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां किशुन शराब पी रहा था. कुछ दिन पूर्व किशुन किसी लड़की को अपने साथ गांव लेकर आया था. इसी बात को लेकर आज उसकी गांव के ही नाथ मुंडा के साथ बकझक हो गयी. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. नाथ मुंडा ने गुस्से में पास पड़े कुदाल से किशुन पर एक के बाद एक कई बार वार कर दि, जिससे मौके पर ही किशुन ने दम तोड़ दिया. बाद में ग्रामीणों ने नाथ को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि किशुन मुंडा ने 2011 में अपने पिता लाल मुंडा की हत्या की थी और कुछ माह पूर्व ही जेल से छूटा था.

Next Article

Exit mobile version