शिक्षक नियुक्ति: मुख्य पथ के पांच किलोमीटर के अंदर स्कूलों में ही पोस्टिंग

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों को 15 नवंबर से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति को लेकर जिला स्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक शुरू हो गयी है़ शिक्षक नियुक्ति में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है़ राज्य में लगभग पांच हजार महिला शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:45 AM

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों को 15 नवंबर से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति को लेकर जिला स्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक शुरू हो गयी है़ शिक्षक नियुक्ति में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है़ राज्य में लगभग पांच हजार महिला शिक्षकों की नियुक्ति हुई है़.

सरकार ने पदस्थापन में भी महिला शिक्षकों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है़ महिला शिक्षक को पदस्थापन में मुख्य पथ के आसपास या फिर पांच किलोमीटर के अंदर स्थित स्कूलों में प्राथमिकता देने को कहा गया है़ मुख्य पथ के आसपास के स्कूलों में यथा संभव महिला शिक्षक को ही पदस्थापित करने को कहा गया है़ शिक्षा विभाग ने इस आशय का निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है़ इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन में उनके गृह प्रखंड को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है़ शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर की गयी है़ राज्य में पांच चरण की काउंसलिंग के बाद लगभग 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना है़ रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास मोरहाबादी मेंं पांच नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे़ राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस वर्ष जून में शुरू हुई थी़ उल्लेखनीय है कि राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ पांचवें चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है़

आगे भी होगी काउंसलिंग
पांच चरण की काउंसलिंग के बाद भी कई जिलों में 50 फीसदी से अधिक पद रिक्त है़ं रामगढ़, पाकुड़ समेत कई जिलों में 30 से 40 प्रतिशत पदों पर ही नियुक्ति हुई है़ दर्जन भर से अधिक जिलों के उपायुक्तों ने पांच चरण के बाद भी आगे की काउंसलिंग की अनुमति शिक्षा विभाग से मांगी है़. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से जिला स्थापना समिति की बैठक में इस पर निर्णय लेने को कहा है़ जिला स्थापना समिति की सहमति के बाद विभाग को सूचना देने को कहा गया है़ इसके बाद विभागीय स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी किया जायेगा़. अब जिस जिला से काउंसलिंग की आवश्यकता बतायी जायेगी, उसी जिला में काउंसलिंग होगी़.

कक्षा एक से पांच में अधिक पद रिक्त
शिक्षक नियुक्ति में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों के अधिक पद रिक्त है़ं शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि पहले वह इसे देख लें कि जिस कोटि के अभ्यर्थियों का पद रिक्त है, उस कोटि में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध हैं कि नहीं. शिक्षकों की रिक्त अधिकांश सीट एससी -एसटी कोटि के अभ्यर्थियों का है, जबिक इस कोटि में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी सीट की तुलना में कम है़ं ऐसे में जिस कोटि में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं, उक्त कोटि का लिस्ट जारी नहीं किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version