कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने किया सिवरेज-ड्रेनेज के जोन वन का शिलान्यास, बोले रांची को बनायेंगे विश्वस्तरीय
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को 359.25 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले प्रथम चरण के सिवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास कांके रोड पुलिस लाइन स्थित रामनगर में किया. मौके पर श्री दास ने कहा कि राजधानी किसी भी देश व राज्य की शान होती है, क्योंकि बाहर से आनेवाले लोग सबसे पहले […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को 359.25 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले प्रथम चरण के सिवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास कांके रोड पुलिस लाइन स्थित रामनगर में किया. मौके पर श्री दास ने कहा कि राजधानी किसी भी देश व राज्य की शान होती है, क्योंकि बाहर से आनेवाले लोग सबसे पहले राजधानी में आते हैं.
वे राजधानी को देख कर ही राज्य की छवि अपने मन-मस्तिष्क में लेकर वापस जाते हैं. इसलिए राज्य की राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए इस योजना का धरातल पर उतारना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने राज्य की जनता को आश्वस्त किया कि इस योजना के तहत शेष तीन चरणों का शिलान्यास भी इसी वित्तीय वर्ष में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए इस योजना को ससमय पूर्ण करें. गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ-साथ ससमय योजनाओं को पूर्ण करनेवाले एजेंसी को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 तक रांची को देश के बेहतर शहरों में शुमार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुंदर झारखंड, बेहतर झारखंड बनाने के लिए निर्बाध विद्युत की जरूरत है. इस दिशा में भी प्रयास शुरू कर दिया गया है. 2017 तक झारखंड का हरेक गांव बिजली से रोशन होगा. बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए अंडरग्राउंड केबलिंग का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. राज्य सरकार प्रति एलइडी 105 रुपये के हिसाब से एक परिवार को 10 एलइडी बल्ब मुहैया करायेगी. इसका भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकेगा.
मौके पर कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, अपर मुख्य सचिव (गृह) एनएन पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, महापौर आशा लकड़ा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
एक नजर में सिवरेज-ड्रेनेज योजना
संवेदक : ज्योति बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड
एकरारनामा की राशि : 359.25 करोड़
कार्य पूरा होने की तिथि : 24 माह
इन वार्डों में बिछेगी पाइपलाइन : एक, दो, तीन, चार, पांच, 32, 33, 34 व 35
कुल 205 किमी सिवरेज लाइन बिछायी जायेगी.
207 किमी ड्रेनेज लाइन भी बिछायी जायेगी.
37 एमएलडी का सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा बड़गाईं किशुनपुर में
10 एमएलडी का सिवरेज पंपिंग स्टेशन बनेगा कटहल गोंदा कांके रोड में
सबके सहयोग से दूर होंगी बाधाएं : सीपी सिंह
नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मंजिल तक हम तभी पहुंच सकते हैं जब हम कांटाें पर चलने का साहस रखें. आज जिस कार्य का शिलान्यास किया गया है, उसमें अनेक बाधाएं आएंगी, उन बाधाओं को दूर करने में सबके सहयोग की जरूरत है. रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बहुप्रतिक्षित योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सिवरेज सिस्टम की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस योजना के पूरा होने से नौ वार्डों की लगभग 2.50 लाख जनता लाभान्वित होगी. इस योजना का आच्छादित क्षेत्रफल 27.71 वर्ग किमी है.