कांच ही बास के बहंगिया…छठ गीतों से गूंजी राजधानीफोटो : सुनील की संवाददाता : रांची राजधानी के सभी गली-चौराहों में छठ गीत गूंजने लगे हैं. म्यूजिक दुकान छठ गीत कलेक्शन से सज गये हैं. दुकानदारों के अनुसार दुर्गा पूजा के बाद से ही छठ गीत के सीडी, डीवीडी और एमपी थ्री की बिक्री शुरू हो जाती है़ अब छठ गीत की सीडी की बिक्री जोरों पर है. घर-घर में छठ गीत बज रहे हैं. इस वर्ष भी शारदा सिन्हा के गाये छठ गीतों की मिक्स सीडी की डिमांड सबसे ज्यादा है़ साथ ही अनुराधा पौडवाल और देवी के गानों की मांग भी काफी है. पवन सिंह के छठ गीतों की भी धूम है. मेन रोड के सीडी विक्रेता संजय घोष बताते हैं कि इस बार छठ गीत का कोई नयी पेशकश नहीं की गयी है़ पुराने गीतों काे ही टाइटल चेंज करके पेश किया गया है. इन गानों को छठ मिक्स का नाम दिया गया है़ बाजार में 25-40 रुपये में सीडी, डीवीडी और एमपीथ्री बिक रहे है़ं ये हैं छठ गीत के कलेक्शन पूजाली छठी मइया : प्रमोद प्रेमी यादव छठ गीत : राकेश मिश्रा छठ पूजा कइली : खेसारी लाल यादव आदित्य के : अंकुश राजा छठ पूजा के गीत : अनुराधा पौडवाल छठ मईया हिट्स : शारदा सिन्हा कोसी के दियना : देवी अरग : शारदा सिन्हा कांच ही बास के बहंगिया : मिक्स छठ गीत हिटस : पवन सिंह जोड़ा चढ़ईबै सूप : मिक्स
कांच ही बास के बहंगिया…
कांच ही बास के बहंगिया…छठ गीतों से गूंजी राजधानीफोटो : सुनील की संवाददाता : रांची राजधानी के सभी गली-चौराहों में छठ गीत गूंजने लगे हैं. म्यूजिक दुकान छठ गीत कलेक्शन से सज गये हैं. दुकानदारों के अनुसार दुर्गा पूजा के बाद से ही छठ गीत के सीडी, डीवीडी और एमपी थ्री की बिक्री शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement