चाणक्या आइएएस अकादमी में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)

चाणक्या आइएएस अकादमी में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची: चाणक्या आइएएस अकादमी रांची एवं हजारीबाग ब्रांच में नि:शुल्क जेपीएससी साक्षात्कार की तैयारी शुरू की जा रही है. साक्षात्कार बोर्ड में चाणक्या आइएएस अकादमी के प्रबंध निदेशक सक्सेस गुरु एके मिश्र के संचालन में उनकी पूरी टीम दिल्ली में यूपीएससी साक्षात्कार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:35 PM

चाणक्या आइएएस अकादमी में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची: चाणक्या आइएएस अकादमी रांची एवं हजारीबाग ब्रांच में नि:शुल्क जेपीएससी साक्षात्कार की तैयारी शुरू की जा रही है. साक्षात्कार बोर्ड में चाणक्या आइएएस अकादमी के प्रबंध निदेशक सक्सेस गुरु एके मिश्र के संचालन में उनकी पूरी टीम दिल्ली में यूपीएससी साक्षात्कार की तैयारी कराती है. संस्थान के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने अभ्यर्थियों को विशेष रूप से अपने बायोडाटा तैयार करने की सलाह दी. उन्होंने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समसामयिक अौर विशेषकर झारखंड से संबंधित पिछले एक वर्ष की समसामयिक घटनाओं की तैयारी करने की सलाह दी. इसके अलावा आर्थिक क्षेत्र, खनन, अपने प्रखंड स्तर पर चल रहे कल्याणकारी योजनाअों, झारखंड राज्य व्यवस्था, भूगोल, झारखंड समाज, खेलकूद अौर संस्कृति की जानकारी रखनी है. साक्षात्कार की तैयारी के समय उनकी वीडियो रिकार्डिंग कर उनकी गलती सुधारी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version