7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट पास अभ्यर्थियों के लिए विज्ञापन 15 से पहले : सीएम

स्थापना दिवस और सैफ खेल की तैयारियों का लिया जायजा रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टेट के सफल अभ्यर्थियों की बहाली के लिए विज्ञापन 15 नवंबर से पहले जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सरकार स्थापना दिवस पर युवाओं को बहाली के रूप में तोहफा देना चाहती है. विभागीय पदाधिकारियों ने कहा […]

स्थापना दिवस और सैफ खेल की तैयारियों का लिया जायजा

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टेट के सफल अभ्यर्थियों की बहाली के लिए विज्ञापन 15 नवंबर से पहले जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सरकार स्थापना दिवस पर युवाओं को बहाली के रूप में तोहफा देना चाहती है. विभागीय पदाधिकारियों ने कहा कि इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. विज्ञापन जारी होने के बाद बहाली में कम से कम एक माह का समय लग जायेगा. सीएम ने कहा कि विज्ञापन पहले जारी कर देने पर एक माह ही लगे पर बहाली होना तो आरंभ हो ही जाना चाहिए.

सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि सरकार द्वारा दिये गये 18 एजेंडा को 15 नवंबर के पहले पूरा करना है. सरकार इनकी घोषणा स्थापना दिवस के दिन करेगी. वहीं सैफ खेल के आयोजन को भी सीएम ने राज्य की प्रतिष्ठा बताया है. स्थापना दिवस और सैफ खेल के आयोजन को लेकर सीएम ने देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मानव संसाधन सचिव के विद्यासागर, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद, खेल सचिव वंदना डाडेल, अजय कुमार सिंह, राजीव अरुण एक्का व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सीएम ने कहा कि 18 सूत्री एजेंडा में मदरसों को अनुदान देना भी शामिल है. उन्होंने सचिव से इसकी जानकारी ली. सचिव ने कहा कि जैक से पूर्व की जानकारी ली गयी है. विभाग इसमें प्रावधानों को देख रहा है. जल्द ही सरकार के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा. सीएम ने कहा कि 18 एजेंडा को लेकर जो भी दुविधा या बाधा है उसे 13 नवंबर तक दूर कर लिया जाय. सैफ खेल के आयोजन पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. कई देशों के खिलाड़ी व पदाधिकारी आ रहे हैं. इस खेल से राज्य की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है. जैसे राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था, उसी तरह इसका भी आयोजन होना चाहिए. बैठक में ही जानकारी दी गयी कि केंद्रीय खेल मंत्री सैफ खेल के उदघाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें