मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़

मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़प्रतिमा का विसर्जन आजवरीय संवाददाता, रांची डाेरंडा में शनिवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक लोग डोरंडा व कुसई कॉलोनी की प्रतिमा को देखने व मेले का आनंद लेने के लिए आते रहे. श्री डोरंडा बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़प्रतिमा का विसर्जन आजवरीय संवाददाता, रांची डाेरंडा में शनिवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक लोग डोरंडा व कुसई कॉलोनी की प्रतिमा को देखने व मेले का आनंद लेने के लिए आते रहे. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित 65वें श्री काली पूजनोत्सव में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भक्त पूजा पंडाल में आये थे. शनिवार को पूरे विधि–विधान के साथ काली की पूजा अर्चना की गयी. प्रात: आरती, दोपहर में भोग निवेदन व संध्या आरती की गयी. पंडित जयराम पाठक ने पूजा संपन्न करायी. वहीं दोपहर में महाभोग का वितरण किया गया. मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि इसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों को बैठाकर महाभोग खिलाया गया. उसके बाद उन्हें पूजा परिसर में लगाये गये मेले में घुमाया गया. समिति द्वारा उन्हें पूजा उपहार भी दिया गया. प्रदेश भाजपा के मंत्री प्रदीप वर्मा ने बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया. जिसमें कॉपी, पेंसिल और मिठाई का पैकेट समिति की अोर से बच्चों को दिया गया. मौके पर श्री नरहरि दास, रविंद्र तिवारी, संदीप सिन्हा, विवेक सहाय, अभिषेक प्रसाद, शम्मी गुप्ता, प्रदीप पांडेय, चंदन सिंह, नवीन मल्होत्रा सहित अन्य का सहयोग रहा. रविवार को शाम छह बजे से पूजा परिसर से मां काली की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने बताया कि यह शोभायात्रा झंडा चौंक, काली मंदिर रोड, हाथीखाना चौक, भवानीपुर चौक, मिस्कोट मैदान चौक व एजी मोड़ होते हुए स्थानीय बटम तालाब डोरंडा पहुंचेगी, जहां मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. विसर्जन शोभायात्रा में तासा पार्टी, ढाक बाजा आदि भी शामिल रहेंगे. रविवार को प्रात: सात बजे मां की आरती होगी, दोपहर में महाभोग प्रसाद के अलावा खीर-पुड़ी का भी भोग माता को लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version