ओके:::डैम किनारे छठ घाट की हुई सफाई

ओके:::डैम किनारे छठ घाट की हुई सफाई फोटो 1 छठ घाट की सफाई की गयी अनगड़ा. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को छठ पूजा समिति द्वारा गेतलसूद डैम के किनारे छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. समिति के मुख्य संरक्षक जैलेंद्र कुमार ने बताया कि डैम के बीचो-बीच भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

ओके:::डैम किनारे छठ घाट की हुई सफाई फोटो 1 छठ घाट की सफाई की गयी अनगड़ा. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को छठ पूजा समिति द्वारा गेतलसूद डैम के किनारे छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. समिति के मुख्य संरक्षक जैलेंद्र कुमार ने बताया कि डैम के बीचो-बीच भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मौके पर संतोष सिन्हा, भोला महतो, बिगेश्वर महतो, गौरीशंकर मुंडा, रामू उरांव, राजेश लोहरा, अजय महतो, नारायण महतो, सीताराम मुंडा, शंकर बैठा व छत्रपति लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version