ओके:::सिकिदिरी ़ बदरी व अंबाटुंगरी में सोहराई जतरा
आेके:::सिकिदिरी ़ बदरी व अंबाटुंगरी में सोहराई जतराआपसी प्रेम व सौहार्द्र को बढ़ावा देता है सोहराई जतरा : रामटहल चौधरी।सिकिदरी़ अनगड़ा प्रखंड के बदरी, अंबाटुंगरी में शनिवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया़ जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार पाहन उपस्थित थे़ […]
आेके:::सिकिदिरी ़ बदरी व अंबाटुंगरी में सोहराई जतराआपसी प्रेम व सौहार्द्र को बढ़ावा देता है सोहराई जतरा : रामटहल चौधरी।सिकिदरी़ अनगड़ा प्रखंड के बदरी, अंबाटुंगरी में शनिवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया़ जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार पाहन उपस्थित थे़ सांसद ने कहा कि सोहराई जतरा आपसी प्रेम व सौहार्द्र को बढ़ावा देता है़ हमें अपनी संस्कृति व संस्कार को बचाये रखने की जरूरत है़ विधायक ने कहा कि इस सुदूरवर्ती गांव में मेला आयोजन करना सराहनीय कार्य है़ उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने जतरा का उदघाटन किया़ इसके बाद लोक कला मंच खभावन के कलाकार सानु कुमार व अन्य ने रंगारंग गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष बालेश्वर बेदिया, सोहरैया बेदिया, भीमेश्वर बेदिया, दीपक सिंह मुंडा, अनिल बेदिया, शंभु, लोहरा, सुरेंद्र महतो, अजय कुमार महतो, सिकंदर अंसारी, जयशंकर पाहन, पंचम भोगता, बिगेश्वर महतो, बंदीराम महतो, राजेश मिश्रा, उमेश बड़ाइक, सचिमोहन कुमार व बंधन मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे़