profilePicture

ओके:::ओरमांंझी ़ मनातू में मना बाल दिवस

ओके:::ओरमांंझी ़ मनातू में मना बाल दिवसफोटो ओरमांझी. झारखंड पब्लिक स्कल मनातू ओरमांझी में बाल दिवस मनाया गया़ मुख्य अतिथि आरपी सिंह (पर्यटन ,खेलकूद एवं संस्कृति मामले के सचिव ) ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला और बच्चों से कहा कि उनके बताये मार्ग चलने का प्रयास करें़ इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

ओके:::ओरमांंझी ़ मनातू में मना बाल दिवसफोटो ओरमांझी. झारखंड पब्लिक स्कल मनातू ओरमांझी में बाल दिवस मनाया गया़ मुख्य अतिथि आरपी सिंह (पर्यटन ,खेलकूद एवं संस्कृति मामले के सचिव ) ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला और बच्चों से कहा कि उनके बताये मार्ग चलने का प्रयास करें़ इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया़ मौक पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र वंशवार, सुमिता वशंवार सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version