ऑरकेस्ट्रा में देर रात तक झूमे श्रोता…ओके
ऑरकेस्ट्रा में देर रात तक झूमे श्रोता…ओके डकरा. गोवर्धन पूजा समिति डकरा द्वारा शनिवार की रात बी-टाइप डकरा खटाल में आॅरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने किया. मौके पर न्यू रिदम म्यूजिकल ग्रुप रामगढ़ के बैनरतले झारखंड और बंगाल के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. […]
ऑरकेस्ट्रा में देर रात तक झूमे श्रोता…ओके डकरा. गोवर्धन पूजा समिति डकरा द्वारा शनिवार की रात बी-टाइप डकरा खटाल में आॅरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने किया. मौके पर न्यू रिदम म्यूजिकल ग्रुप रामगढ़ के बैनरतले झारखंड और बंगाल के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. नसीम, स्वाति व धनेश ने अपनी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कबीर अंसारी, पूर्णमासी यादव, गोल्टेन यादव, इस्माइल अंसारी, विजय यादव, गोरख यादव, भिखारी यादव, कमलेश यादव, ऋषि यादव आदि ने सहयाेग किया.