ट्रेन की चपेट में आने से मौत..ओके
ट्रेन की चपेट में आने से मौत..ओकेतस्वीर–06 मृतक बुधन महतोपिपरवार. थाना क्षेत्र के होसीर गांव में रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सीसीएलकर्मी बुधन महतो (66) की मौत हो गयी. घटना शनिवार अपराह्न दो बजे की बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधन जानवरों को रेलवे लाइन […]
ट्रेन की चपेट में आने से मौत..ओकेतस्वीर–06 मृतक बुधन महतोपिपरवार. थाना क्षेत्र के होसीर गांव में रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सीसीएलकर्मी बुधन महतो (66) की मौत हो गयी. घटना शनिवार अपराह्न दो बजे की बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधन जानवरों को रेलवे लाइन पार करा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गये. गंभीर रूप से घायल बुधन को लोगों ने तुरंत बचरा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम रविवार को होगा.